Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की फोटो की गुणवत्ता में सुधार को लेकर सभी जिलों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कम गुणवत्ता (ब्लर) फोटोज से जुड़े सभी मामलों का 4 फरवरी तक हर हाल में निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की नई फोटो खींचकर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.
के. रवि कुमार शुक्रवार को निर्वाचन सदन, रांची से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को अपने बीएलओ की जानकारी होनी चाहिए और उसी तरह हर बीएलओ को अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं की पूरी जानकारी रखनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ECINET प्लेटफॉर्म के माध्यम से “बुक ए कॉल विद योर बीएलओ” की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके जरिए मतदाता सीधे अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने निर्देश दिया कि इस सुविधा के तहत मतदाताओं से प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निष्पादन किया जाए. साथ ही बीएलओ ऐप में उपलब्ध कॉल बैक फीचर का उपयोग करते हुए मतदाताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए.
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण) देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित राज्य के सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment