Search

मनरेगा बहाल करने व वीबीजी ग्रामजी रद्द कराने को माकपा का राज्यव्यापी अभियान शुरू

Ranchi : महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की झारखंड राज्य कमिटी के आह्वान पर मनरेगा को खत्म कर वीबीजी ग्रामजी लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान शुक्रवार से पूरे झारखंड में प्रारंभ हो गया है.

 

राजधानी रांची स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित बैठक में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी सहित विभिन्न जिलों से आए जिला सचिवों और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. इसी तरह की बैठकें उत्तरी छोटानागपुर, कोल्हान, पलामू और संताल परगना प्रमंडलों में भी आयोजित की जा रही हैं.

 

अभियान के तहत माकपा के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मनरेगा जॉब कार्डधारकों से संपर्क करेंगे. इस दौरान ग्रामीणों को मनरेगा की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा और मोदी सरकार द्वारा गरीबों एवं मजदूरों के रोजगार पर किए जा रहे कथित हमलों को उजागर किया जाएगा. साथ ही वीबीजी ग्रामजी को रद्द कर मनरेगा को पुनः लागू करने के लिए जनमत तैयार किया जाएगा.

यह अभियान 12 फरवरी को अपने चरम पर पहुंचेगा, जब चार लेबर कोड रद्द किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में झारखंड में भी दो घंटे का रास्ता रोको कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

 

अभियान का उद्घाटन करते हुए माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मेहनतकशों के जीवन और आजीविका पर संगठित हमले कर रही है. एक ओर कॉरपोरेट घरानों को देश की प्राकृतिक संपदा की खुली लूट की छूट दी जा रही है.

 

वहीं दूसरी ओर मजदूरों और किसानों के अधिकार सीमित कर उन्हें गरीबी की ओर धकेला जा रहा है, जिसका माकपा जोरदार विरोध करेगी.कार्यक्रम में समीर दास, अमल आजाद और रवि सिंह ने अपने विचार रखे, जबकि अध्यक्षता प्रफुल्ल लिंडा ने की.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp