Lagatar Desk: साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में पुरूष एकल मुकाबले में नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा. यह 13वां मौका है जब जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. नोवाक जोकोविच को क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिल गया. क्वार्टर फाइनल में इटली के लॉरेंजो मुसेटी चोट के कारण मैच से बाहर हो गए. हालांकि मुसेटी ने पहले दो सेट जीत लिए थे. लेकिन चोट के चलते अपने सफर रोकना पड़ा.
इस जीत के साथ, जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. मुसेटी ने मुकाबले की शुरुआत दमदार की थी. उन्होंने पहला सेट 6-4 और दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया था. लेकिन तीसरे सेट के तीसरे गेम में मुसेटी चोटिल हो गए. उन्होंने फिजियो ट्रीटमेंट के बाद खेल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन अंततः उन्हें बाहर होना पड़ा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment