Search

बोकारो: संगठित अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, IG ने BNSS की धारा 107 के तहत जारी की SOP

Bokaro: उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर द्वारा गुरुवार को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक समीक्षा बैठक किए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोकारो जोन के सभी डीआईजी, एसपी, डीएसपी अन्य कनीय पुलिस अधिकारियों के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया.


इस कार्यशाला का आयोजन नक्सली गतिविधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और साइबर अपराध जैसे संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को बीएनएसएस की धारा 107 के तहत जब्त और कुर्क करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए किया गया था. 


कार्यशाला के दौरान उपस्थित अधिकारियों को अपराध को परिभाषित करने, उसका सही आकलन करने और संपत्ति जब्ती के दौरान अपनाई जाने वाली कानूनी बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके अलावा संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया को त्रुटिहीन बनाने के लिए संबंधित न्यायालयों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए. 

 

अधिकारियों को पत्राचार के विभिन्न प्रारूपों और सटीक दस्तावेजीकरण के महत्व से अवगत कराया गया. इसके साथ आईजी ने मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्य अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में एक समर्पित टीम बनाने और सहायक अनुसंधानकर्ताओं की भूमिकाएं तय करने का निर्देश दिया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp