Search

धनबाद: पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया नामांकन, समर्थकों के साथ भव्य रैली निकाली

Dhanbad : नगर निकाय चुनाव को लेकर धनबाद में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है. गुरुवार को पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने समाहरणालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बिनोद कुमार के समक्ष महापौर पद के लिए आपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में चुनावी उत्साह देखने को मिला.

 

नामांकन से पूर्व चंद्रशेखर अग्रवाल ने झरिया स्थित श्याम मंदिर से भव्य रैली की शुरुआत की. रैली झरिया से धनसार होते हुए शक्ति मंदिर पहुंची, इसके बाद नया बाजार, राजेंद्र सरोवर, सिटी सेंटर होते हुए मेमको मोड़ तक पहुंची. 

 

मेमको मोड़ से वे अपने समर्थकों के साथ पैदल ही समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत नामांकन प्रक्रिया पूरी की. रैली के दौरान जगह-जगह समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. पूरे मार्ग में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल जिंदाबाद के नारों से माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया.

 

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में मेयर पद पर रहते हुए धनबाद की जनता के हित में कई विकास कार्य किए हैं, जिसे शहर की जनता भली-भांति जानती है.

 

उन्हीं कार्यों के आधार पर पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर सेवा का अवसर देगी.उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनता का समर्थन मिला और वे दोबारा मेयर चुने गए तो धनबाद के समग्र विकास के लिए और अधिक मजबूती व प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाएगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp