Washington : अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते जा तनाव के बीच मिडिल ईस्ट में हलचल बड़ गयी है. खबर है कि अमेरिकी नौसेना का शक्तिशाली युद्धपोत USS Delbert D. Black (DDG-119) इजरायल के रेड सी बंदरगाह ईलात पर डेरा(डॉकिंग) डाल दिया है,
इजरायली सेना के अनुसार USS Delbert D. Black का आना दौरा पूर्व निर्धारित था. कहा कि अमेरिका-इजरायल सैन्य सहयोग का यह अहम हिस्सा है. रेड सी बंदरगाह ईलात में अमेरिकी युद्धपोत की तैनाती से ईरान के कान खड़े हो गये हैं.
इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को ट्रूथ सोशल पर ईरान को चेताया था कि अमेरिकी हमला पिछली गर्मियों में किये गये हमले से कहीं ज्यादा भीषण होगा. बता दें कि 2025 में अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बम बरसाये थे. उस हमले में ईरान के कई वैज्ञानिकों की मौत हो गयी थी.
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, “युद्धपोतों का आर्मडा ईरान की ओर बढ़ रहा है यह वेनेजुएला भेजे गये फ्लीट से बड़ा फ्लीट है. इसे महान एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन लीड कर रहा है.
सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के एक शीर्ष सलाहकार ने धमकी दी कि अगर हमला हुआ तो वे इजरायल को टारगेट करेंगे.बताया जाता है कि USS Delbert D. Black में एडवांस एजिस सिस्टम लगा हुआ है. इसे एयर डिफेंस, मिसाइल डिफेंस और टोमाहॉक क्रूज मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम बताया गया है
ईलात गल्फ ऑफ अकाबा में स्थित इजरायल का दक्षिणी रेड सी बंदरगाह है. जानकारों का कहना है कि अमेरिकी युद्धपोतों का रेड सी में आना जाना आम है, लेकिन ईलात पर डॉकिंग को खास माना जा रहा है.
युद्धपोत USS Delbert D. Black की बंदरगाह ईलात में डॉकिंग को ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जोड़ा जा रहा हैं. इन प्रदर्शनों में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान को चेतावनी दे रहे हैं कि हिंसा जारी रही या न्यूक्लियर प्रोग्राम आगे बढ़ा तो सैन्य कार्र्वाई होगी.
जान लें कि वर्तमान में मिडिल ईस्ट में USS Abraham Lincoln एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप क्षेत्र में तैनात है. इसके अलावा रेड सी में 6 डेस्ट्रॉयर और 1 कैरियर, जॉर्डन में F-15E फाइटर जेट्स तैनात हैं. एयर डिफेंस बैटरी और टैंकर एयरक्राफ्ट की संख्या बढ़ाई गया है. अभी 35,000 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक मिडिल ईस्ट में तैनात हैं.
सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि अब ईरान पर हमले की आशंका बढ़ गयी है. ईरान का न्यूक्लियर साइट्स और IRGC कमांडर्स पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि ईरान ने भी पलटवार की धमकी दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment