Lagatar Desk: दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है. कप्तान एडन मार्करम की नाबाद कप्तानी पारी और गेंदबाजों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारी का जलवा दिखाया है. पहले ही मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने आक्रामक शुरुआत की. टीम ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 173 बनाए. वहीं 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर लिया. लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और कप्तान एडेन मार्करम ने पहले विकेट के लिए साझेदारी करते हुए 83 रन जोड़े.
44 रन बनाकर खेल रहे प्रिटोरियस चेस का शिकार गए. इसके बाद मैदान पर उतरे रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली. मार्करम और रिकेलटन ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. रिकेलटन ने नाबाद 40 रन बनाए और टीम को 13 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी. 29 जनवरी को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका की नजरें सीरीज जीतने पर होगी.
बता दें, वेस्टइंडीज की ओर से पहले विकेट की साझेदारी करते हुए ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने 39 रन जोड़े. लेकिन चार्ल्स ज्यादा देर टिक नहीं सके और स्पिनर केशव महाराज का शिकार बन गए. इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने किंग को शिकार बना लिया. वेस्टइंडीज 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 बना सकी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment