Lagatar Desk: साल के पहले ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंग्लस के सेमीफाइनल में सबालेंका और स्वितोलिना के बीच मुकाबला हुआ. इस सेमीफाइनल मैच में बेलारूस की एरिना सबालेंका ने बड़ा कारनामा कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. साबलेंका ने एलेना स्वितोलिना को सीधे सेट में 6-2, 6-3 से हराया दिया.
इस जीत के बाद एक चौंकाने वाला मामला भी सामने आया. जब सबालेंका ने जीत के बाद यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से न हाथ मिलाया और ना ही साथ में तस्वीरे खिंचाई. जिसके बाद से सबालेंका चर्चा में आ गई. इसके पीछे रूस और बेलारूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को वजह माना जा रहा है. इसी राजनीतिक तनाव के कारण कोर्ट पर दोनों खिलाड़ियों हाथ भी नहीं मिलाया.
बता दें, सबालेंका के फाइनल में पहुंचे ही वह दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई है. जो लगातार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में चौथी बार जगह बनाई हैं. इससे पहले इवोन गुलागोंग और मार्टिना हिंगिस ही लगातार चार बार फाइनल में पहुंच सकीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment