Ranchi : सदर अस्पताल में मेनिफोल्ड हुआ ब्लास्ट, ऑक्सीजन सप्लाई ठप, 6 गंभीर मरीजों की मौत
Ranchi : सदर अस्पताल में मरीजों की तकलीफ कम नहीं हो रही है. सदर में मरीजों को महामारी के साथ साथ व्यवस्था से भीलड़ना पड़ रहा है. गुरुवार को सदर में मेनिफोल्ड में ब्लास्ट हो गया जिससे मरीजों के ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गयी. मेनिफोल्ड से सदर के आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई किया जाता है, जहां सभी गंभीर मरीज भर्ती हैं. मरीजों के परिजन ने बतायाकि इस दौरान छह मरीजों की जान भी चली गयी. कोविड इंतार्ज डॉ पंकज सिन्हा ने इस बारे में बताया कि मेनिफोल्ड में सुबह में समस्या आयी थी, लेकिन थोड़ी देर में दुरुस्त करलिया गया. आईसीयू के सभी बेड में जंबो दिये गए थे, जैसे ही प्रेशर कम हुआ सिलेंडर से लोग सप्लाई लेते रहे. तुरंत नए मेनिफोल्डके जरिये ऑक्सीजन का प्रेसर दिया गया. छह मरीजों की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौतें अलग अलग समय पर हुई हैं. मरीजों ने बताया कि अचानक से ऑक्सीजन खत्म हो जाने के बाद आनन–फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया, जिससे मरीजोंको राहत दिया गया. मेनिफोल्ड ब्लास्ट होने के बाद नए मेनिफोल्ड सिस्टम से ऑक्सीजन सप्लाई दिया जा रहा है. ऑक्सीजन की समस्या नहीं हो रही कम सदर अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की समस्या आ रही है. चौथे और पांचवे तले में सिलेंडर से सप्लाई की जाती है. एक सिलेंडर खाली होने पर दूसरा सिलिंडर दिया जा रहा है. इसके लिये लोगों को लाइन लगना पड़ रहा है. कभी कभी मरीजों केपरिजन खाली सिलेंडर उठा कर ले जा रहे हैं और हंगामा हो रहा है. मरीजों के परिजन बताते हैं कि उन्हें 4 बजे सुबह से ऑक्सीजनसिलेंडर के लिये लाइन लगना पड़ता है. सदर में ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा फ्लोमीटर की भी कमी हो गयी है. मीडियाकर्मियों को अंदर जाने पर रोक बता दे कि सदर अस्पताल में अव्यवस्था की खबरें आने के बाद से मीडिया कर्मियों को वार्डों में जाने से रोक दिया जा रहा है. मौखिक रूप से ऐसा आदेश भवन के नीचे मौजूद सुरक्षा गार्ड को दिया गया है. वे मीडिया कर्मियों को अंदर जाने नहीं दे रहे हैं. सदरअस्पताल से अव्यवस्था की खबरें लगातार सामने आ रही है जिसके बाद ही ऐसा किया गया.
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed