पहला चरण समस्तीपुर से शुरू होकर मुजफ्फरपुर में होगी खत्म
सभी मुद्दों को संबोधित करना और संगठन को मजबूत करना यात्रा का मुख्य उद्देश्य
‘कार्यकर्ता आभार यात्रा’ शुरू करने से पहले समस्तीपुर के टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता ने कहा कि हमारा लक्ष्य पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जमीनी हकीकत को समझना है. खासकर बिहार के लोगों के सामने आने वाले स्थानीय मुद्दों को. हम इन मुद्दों को बेहतर ढंग से समझना और पहचानना चाहते हैं, ताकि बिहार की स्थिति और लोगों की समस्याओं पर सटीक रिपोर्ट उपलब्ध करायी जा सके. जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के पास सबसे अच्छी समझ है. हमारा प्रयास सभी मुद्दों को संबोधित करना और अपने पार्टी संगठन को मजबूत करना है.
Samastipur, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, “We aim to meet with party workers to understand the ground realities, especially the local issues faced by the people of Bihar. We want to better understand and identify these issues to provide accurate reports on Bihar’s… pic.twitter.com/CxI5YNkvly
— IANS (@ians_india) September 10, 2024
बिहार का व्यापक दौरा करेंगे तेजस्वी – लालू
तेजस्वी यादव की ‘कार्यकर्ता आभार यात्रा’ लेकर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा शुरू हो गयी है. वह बिहार का व्यापक दौरा करेंगे.
Patna, Bihar: Regarding RJD leader Tejashwi Yadav's tour, RJD leaders Lalu Prasad Yadav says, "Tejashwi Yadav's journey has begun. He will be conducting a comprehensive tour of Bihar" pic.twitter.com/Pluatec0Vx
— IANS (@ians_india) September 10, 2024
अगले साल बिहार में होगा विस चुनाव
बता दें कि बिहार में अगले साल (नवंबर 2025) में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले बिहार चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन बहुमत से चूक गया था. आरजेडी इस बार चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए अभी से पार्टी तैयारियों में जुट गयी है.
[wpse_comments_template]