शराब दुकानों के हस्तांतरण के लिए 10 ऑडिटर तैनात

Ranchi: वित्त विभाग ने शराब दुकानों के हस्तांतरण के लिए 10 ऑडिटरों को तैनात किया है. साथ ही उन्हें हस्तांतरण के दौरान अलग-अलग जिला आवंटित किया है. वित्त विभाग ने यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के अनुरोध के आलोक में की है. उत्पाद विभाग ने शराब दुकानों के हस्तांतरण के दौरान वित्त विभाग से 25-30 ऑडिटरों की मांग की थी.


शराब दुकानों के हस्तांतरण के लिए तैनात ऑडिटर

ऑडिटर का नाम जिला
विवेक सहाय रांची
अंजारूल अंसारी रांची
अजीत कुमार कुजूर पलामू 
मतलूब अंसारी  पलामू
सचिंद्र मोहन प्रसाद  पूर्वी सिंहभूम
इश्वर प्रसाद आर्य  पूर्वी सिंहभूम
संजय कुमार बोकारो
रमेश चौधरी बोकारो
जितेंद्र कुमार कौंडिल्य धनबाद
हुलास नायक धनबाद