11वीं-13वीं JPSC : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन-इंटरव्यू शेड्यूल जारी, कॉल लेटर ऐसे करें डाउनलोड

  • 24 मई से डाउनलोड होगा कॉल लेटर
Ranchi :  झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 11वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सफल 864 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शिड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने गुरुवार को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की तारीखें
  • दस्तावेज़ सत्यापन :  9 जून से 22 जून 2025 तक
  • समय : सुबह 10 बजे से
  • इंटरव्यू : 10 जून से 23 जून 2025 तक
  • समय : सुबह 9.30 बजे से
  • स्थान : JPSC कार्यालय, रांची
  • अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दिन सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा.
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि और तरीका अभ्यर्थी 24 मई 2025 से अपना कॉल लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट">http://www.jpsc.gov.in">

www.jpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी. इसके अलावा, इच्छुक अभ्यर्थी 9 जून से पहले आयोग के काउंटर पर आवेदन देकर भी कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-2-36.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> समस्या आने पर नीचे दिये गये नंबर पर करें संपर्क यदि किसी अभ्यर्थी को कॉल लेटर डाउनलोड करने में दिक्कत आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 9431301419 या 9431301636 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : J&K">https://lagatar.in/jk-last-farewell-to-martyr-soldier-in-kishtwar-encounter/">J&K

: किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद सिपाही को अंतिम विदाई, दूसरे दिन भी ऑपरेशन जारी
जरूरी दस्तावेज़ न भूलें : JPSC ने सभी चयनित उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इंटरव्यू और वेरिफिकेशन के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-now-mutation-jamabandi-land-tax-can-be-done-from-home-services-are-now-online/">बिहार

: अब दाखिल-खारिज, जमाबंदी और भू-लगान की सेवाएं घर बैठे