Advertisement

J&K : किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद सिपाही को अंतिम विदाई, दूसरे दिन भी ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir :  किश्तवाड़ जिले के चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए सिपाही संदीप पांडुरंग गायकवाड़ को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. इस मौके पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में सेना और सुरक्षा बलों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही जवानों ने शहीद सिपाही को बंदूकों से सलामी दी गयी. https://twitter.com/AHindinews/status/1925763873908380097

सर्च ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से संदीप पांडुरंग हुए शहीद बता दें कि बीते दिन चटरू के सिंहपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ उस समय हुई थी, जब सुरक्षाबल उस इलाके में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान सिपाही संदीप पांडुरंग शहीद हो गये. जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : 11वीं-13वीं">https://lagatar.in/11th-13th-jpsc-document-verification-interview-schedule-released-download-call-letter-like-this/">11वीं-13वीं

JPSC : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन-इंटरव्यू शेड्यूल जारी, कॉल लेटर ऐसे करें डाउनलोड
ऑपरेशन अब भी जारी बता दें कि चटरू के सिंहपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-now-mutation-jamabandi-land-tax-can-be-done-from-home-services-are-now-online/">बिहार

: अब दाखिल-खारिज, जमाबंदी और भू-लगान की सेवाएं घर बैठे