28 डॉक्टरों और 73 स्वास्थ्यकर्मियों को मिली चेतावनी, कल एक बजे तक ड्यूटी पर लौटें, नहीं तो होगी कार्रवाई

Ranchi : रांची जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी परिस्थितियों का सामना करने की जगह ड्यूटी से पीछे हट रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार स्वास्थ्यकर्मियों को अपने कर्तव्य से न भागने और आपदा की इस घड़ी में साथ काम करने के लिए लगातार अपील कर रहा है. पर लगातार डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्य से भाग रहे हैं. संक्रमण के डर से कई लोग ड्यूटी नही कर रहे है. प्रशासन ने सोमवार को ऐसा कर रहे जिले के 28 डॉक्टरों और 73 स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट जारी की है. इनसभी को प्रशासन ने मंगलवार 1 बजे तक अपने काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया है. अगर वे ऐसा नही करते है तो उनपर प्रशासन उचित कार्यवाही करेगा.

डीएमए और सीआरपीसी की धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन ने 28 डॉक्टरों और 73 स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट जारी की है. इन सभी को मंगलवार 27 अप्रैल को एक बजे तक का योगदान करने का समय दिया है. अगर वे समय पर योगदान नहीं करते हैं तो जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन अधिनियम (डीएमए) 2005 की धारा 56 तथा (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) सीआरपीसी की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

इनको दी गई है चेतावनी

28 डॉक्टर्स में जिला के डॉ राकेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ रुना तिग्गा, डॉ मधु तंवर, डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ लाल मांझी, डॉ शोभा किस्पोट्टा, डॉ अनुजा साधना कच्छप, डॉ सुम्मी, डॉ चंचल अशोक सहित अन्य डॉक्टर्स के साथ ही किरण कुमारी, सोनी प्रसाद, शेफाली कुमारी, इतवारी टूटी, चंचला कुमारी, रेशमा बाड़ा, उमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, सुमिता किड़ो सहित अन्य कर्मियों को मंगलवार 1 बजे तक नियुक्ति स्थल पर अपना योगदान देना का समय दिया गया है.