51,000 युवाओं को मिली नौकरी, पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र, कहा, हमारा आदर्श वाक्य है, बिना पर्ची, बिना खर्ची...

 New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को  रोजगार मेले में  विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये. इस अवसर पर अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा आदर्श वाक्य है, बिना पर्ची, बिना खर्ची...

 

 

 

उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिला है और वे राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं. इनमें से कुछ राष्ट्र की रक्षा करेंगे. कुछ वित्तीय समावेशन मिशन को मजबूत करेंगे.  कई अन्य राष्ट्र के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ायेंगे. पीएम ने युवाओं से कहा कि आपके विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन शरीर एक है. यानी राष्ट्र की सेवा.

 

 

प्रधानमंत्री  मोदी ने कही कि आज दुनिया मानती है कि भारत के पास दो असीम शक्तियां हैं. पहली, जनसांख्यिकी और दूसरी, लोकतंत्र. युवाओं की यही ताकत भारत की सबसे बड़ी पूंजी भी है और भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी गारंटी भी. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में अथक परिश्रम कर रही है.

 

उन्होंने कहा कि  मैं पांच देशों की यात्रा से लौटा हूं और हर देश में भारत की युवा ऊर्जा की गूंज सुनाई दी. इस दौरान जो भी समझौते हुए, उनसे निश्चित रूप से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के युवाओं को लाभ होगा. पीएम ने कहा कि भारत सरकार का ध्यान निजी क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर पैदा करने पर भी है.

 

पीएम ने बताया कि हाल ही में सरकार ने एक नयी योजना  रोज़गार लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को मंज़ूरी दी है.  इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये देगी, यानी उनकी पहली नौकरी के पहले वेतन में सरकार योगदान देगी.  इसके लिए सरकार ने लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. 

 

 पीएम ने कहा कि यह योजना लगभग 3.5 करोड़ रोज़गार पैदा करने में मदद करेगी. आज भारत की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक हमारा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर है. मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी संख्या में नये रोज़गार पैदा हो रहे हैं. हाल के वर्षों में, हमने मेक इन इंडिया अभियान को मज़बूत किया है.