पीरटांड़ में पुलिया के पास से शव बरामद, हत्या की आशंका
Pirtand (Giridih) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत के पोखरिया में पुलिया के पास गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान केंदुआडीह निवासी जेठा सोरेन के पुत्र करमचंद सोरेन के रूप में की गई. वह मेडिकल प्रैक्टिशनर था. पीरटांड़ थाना प्रभारी ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. सूचना पर परिजन भी पहुंचे. शव देख उनके होश उड़ गए. बताया गया कि करमचंद गुरुवार की सुबह बैग में दवा लेकर घर से निकला था. ग्रामीणों के अनुसार, शव देखने से लगता है कि करमंचंद की पत्थर से कूच कर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/ranchis-birsa-munda-memorial-park-ready/">झारखंडआदिवासी महोत्सव 2024 के लिए रांची का बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान तैयार [wpse_comments_template]