पिछले एक सप्ताह में 610 कोरोना संक्रमितों की मौत, हर रोज 88 लोगों ने तोड़ा दम

Saurav Shukla

Ranchi :झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. राष्ट्रीय औसत से ज्यादा झारखंड का मृत्यु दर है. राष्ट्रीय औसत जहां 1.10% है. तो वहीं झारखंड के मृत्यु दर का औसत 1.40% है. पिछले 1 सप्ताह में राज्यभर में 610 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है.

हर रोज 88 लोगों ने तोड़ा दम

पिछले एक सप्ताह के दौरान झारखंड में हर रोज 88 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. 8 मई को 141 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जबकि 9 मई को 97 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. 10 मई को 129, 11 मई को 103, 12 मई को 97, 13 मई को 108 और 14 मई को 76 कोरोना के संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किया गया है.

जाने किस जिले में अब तक कितनी हुई मौत

बोकारो- 205

चतरा-49

देवघर-95

धनबाद-349

दुमका-41

पूर्वी सिंहभूम-882

गढ़वा-72

गिरिडीह-118

गोड्डा-74

गुमला-28

हजारीबाग-144

जामताड़ा-49

खूंटी-76

कोडरमा-54

पालामू-92

रामगढ़-75

रांची-1374

साहेबगंज-40

सरायकेला-59

सिमडेगा-70

पश्चिमी सिंहभूम-1113

जिलावार मौत का आंकड़ा कोरोना काल से लेकर अब तक का है.