मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर 7 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Ranchi: मिलिट्री इंटेलिजेंस से प्राप्त विशेष सूचना के आधार पर भुवनेश्वर के महिला थाना पुलिस ने सात बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है. इन महिलाओं पर भारत में अवैध रूप से निवास करने और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है.


सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार महिलाएं बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रही थीं. उन्होंने फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की थी. प्रारंभिक जांच में इनकी संलिप्तता नापाक गतिविधियों में पाई गई है, हालांकि इन गतिविधियों की प्रकृति का आधिकारिक खुलासा अभी नहीं हुआ है.


यह गिरफ्तारी ओडिशा पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, विशेषकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे कानून प्रवर्तन अभियानों के बाद, जिनका उद्देश्य राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और गिरफ्तारी है.


वर्तमान में इन महिलाओं को कटक स्थित अथागढ़ स्टेट होल्डिंग सेंटर में स्थानांतरित किया गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है, जिससे इनके भारत में आने का उद्देश्य और उनकी कथित गतिविधियों के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.