हजारीबाग की ज्वेलर्स दुकान में गोलीबारी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

Chatra : हजारीबाग की श्री ज्वेलर्स दुकान में गोलीबारी करने वाले दो अपराधियों समेत नौ अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चतरा पुलिस ने गोलीबारी में शामिल नीतीश कुमार व बादल कुमार सिंह को रांची से गिरफ्तार किया है. जबकि शेष 7 आरोपियों शक्ति गिरी, मनीष यादव, मुकेश सोनी, राहुल वर्मा, रवि रोशन, शुभम अग्रवाल व गोलू कुमार को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. ये सभी उत्तम यादव गिरोह से जुड़े हैं. इनके पास से दो पिस्टल समेत कई सामान बरामद हुए हैं.

 हजारीबाग जिला पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तम यादव गिरोह के हथियार बंद दो सक्रिय सदस्य काले रंग की पल्सर बाइक से एक ग्रांड विटारा कार से अपने अन्य 5-6 साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर के संत कोलंबस कॉलेज रोड में घूम रहे हैं. पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपराधी उत्तम यादव के इशारे पर वे लोग हत्या, रंगदारी, लूट, फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं. उतम यादव के कहने पर उनलोगों ने 22 जून को श्री ज्वेलर्स दुकान में रंगदारी के लिए फायरिंग की थी.