Ranchi : लंबे इंतजार के बाद कांके प्रखंड के बुद्धू बगीचा के समीप जुमार नदी पर पुल निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अनुशंसा और दो वर्षों की अथक मेहनत के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया. लगभग 4 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल से क्षेत्र के कई गांव आपस में सीधे जुड़ जायेंगे.
बरसात के दिनों में जहां आवाजाही ठप हो जाती थी, वहां अब यह पुल ग्रामीणों के लिए राहत साबित होगा. क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और सामाजिक औऱ आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा.
शिलान्यास समारोह में कांके विधायक सुरेश बैठा, प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उप प्रमुख अजय बैठा, जिला परिषद सदस्य किरण देवी, मुखिया राम लखन मुंडा और मंडल भाजपाध्यक्ष प्रभात भूषण समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने इस पुल के निर्माण के लिए मंत्री संजय सेठ के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही.
!!customEmbedTag!!