GOAL इंस्टीट्यूट के निदेशक बिपिन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज

Ranchi :  पासवा (प्राइवेट अकादमी स्कूल और वेलफेयर एसोसिएशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने GOAL इंस्टीट्यूट के निदेशक बिपिन कुमार सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और बच्चों को नन स्कूलिंग कराने के आरोप में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके साथ ही FIITJEE इंस्टीट्यूट के खिलाफ भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई है

.

आलोक दूबे ने बताया कि GOAL इंस्टीट्यूट और FIITJEE संस्थान दोनों ही संस्थान झारखंड में छात्रों से लाखों-करोड़ों रुपये लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि FIITJEE इंस्टीट्यूट ने जनवरी 2025 में झारखंड के छात्रों से बड़ी रकम लेकर संस्थान बंद कर दिया था और फिर रांची के डोरंडा और लालपुर में अपने कोचिंग सेंटर खोलकर छात्रों से दोबारा उगाही की जा रही है.

 

Uploaded Image

 

इस संदर्भ में डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका कुमार ने आवेदन स्वीकार कर विधिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पासवा अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा कि चूंकि GOAL और FIITJEE दोनों ही संस्थान लालपुर में स्थित हैं, इसलिए जल्द ही लालपुर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी.आलोक दूबे ने आगे कहा कि जब तक झारखंड में कोचिंग संस्थानों के संचालन के लिए नियमावली नहीं बनाई जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि पासवा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्य सचिव अलका तिवारी से मुलाकात कर समुचित कार्रवाई की मांग करेगा.आलोक दूबे ने राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों से अपील की है कि वे नन स्कूलिंग कराने की गैर-कानूनी गतिविधियों को बंद करें, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे.