राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बनेगी फिल्म, आमिर खान कर रहे तैयारी

Lagatar desk : सोनम रघुवंशी द्वारा अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के सनसनीखेज मामले ने पूरे देश को चौंका दिया था. अब खबरें आ रही हैं कि इस चर्चित केस पर जल्द ही फिल्म बनने की तैयारी चल रही है.

 

Uploaded Image

 

साल 2025 की सबसे बड़ी सुर्खियों में शामिल रहा केस


अगर साल 2025 की टॉप सुर्खियों की बात की जाए, तो सोनम और राजा रघुवंशी मर्डर केस को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. यह मामला  सोशल मीडिया और जनचर्चा में लंबे समय तक बना रहा.बताया गया कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या हनीमून के दौरान मेघालय में की. वजह थी -उसका किसी और से प्रेम संबंध.परिवार के दबाव में सोनम ने राजा से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उसने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी.

 

आमिर खान बना सकते हैं इस केस पर फिल्म


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इस केस पर आधारित फिल्म बनाने में रुचि दिखा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आमिर इस हत्याकांड से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को खुद स्टडी कर रहे हैं और इसकी गहराई से पड़ताल कर रहे हैं.सूत्रों का कहना है कि आमिर खान ने इस विषय को लेकर अपने करीबियों से बातचीत भी की है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके प्रोडक्शन हाउस में इस पर फिल्म की तैयारी चल रही है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

 क्या था राजा रघुवंशी मर्डर केस


मई 2025 में सोनम और राजा की शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों हनीमून पर मेघालय गए थे.वहां से दोनों अचानक लापता हो गए.कुछ दिन बाद राजा की लाश बरामद हुई, जबकि सोनम गायब थी.सोनम बाद में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, जिससे शक और गहराया.पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने राजा की हत्या अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर की थी.पुलिस ने सोनम के अलावा हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

 

 क्या आमिर होंगे एक्टर या निर्माता


फिलहाल यह साफ नहीं है कि आमिर इस फिल्म में अभिनय करेंगे या केवल निर्माता के रूप में जुड़े रहेंगे.पर इतना तय माना जा रहा है कि अगर यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है, तो यह एक सशक्त क्राइम-ड्रामा बन सकता है, जो दर्शकों के साथ-साथ समाज को भी झकझोर देगा.