Ranchi : कांटा टोली स्थित वोकेशनल ट्रेनिग सेंटर में शनिवार को निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 150 से अधिक लोगों की निशुक्ल स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच शिविर अरमान मेमोरिएल चैरिटेबल एवं वाईएमसीए के बैनर तले लगाया गया.
शिविर में आई स्पेशलिस्ट डॉ सुनीता कुमारी, डॉ शालु, डॉ मनीषा, डॉ आशा एक्का, डॉ एसके झा, डॉ हरींद्र कुमार, डॉ सरफरोज समेत अन्य लोगों ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की. शिविर में कमल किशोर, चोन्हस कुजूर, महासचिव मिन्हास कुजूर,सुमन भेगरा समेत अन्य ने सहयोग किया.