भारतीय सेना के लिए अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की नयी खेप अमेरिका से भारत पहुंची

New Delhi :  भारतीय सेना के लिए अपाचे (AH-64E) लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की नयी खेप अमेरिका से भारत पहुंचने की खबर है. जानकारी के अनुसार भारतीय सेना इन हेलीकॉप्टरों को जोधपुर में तैनात करेगी.

 

 

भारतीय सेना को लंबे समय से अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की दरकार थी. अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को जोधपुर में पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर तैनात किया जाना है. 

 

अपाचे हेलीकॉप्टरों को हवा में टैंक के नाम से जाने जाता है.  हालांकि भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही अपाचे हेलीकॉप्टर मौजूद है. अब भारतीय थलसेना को भी अपाचे लड़ाकू दिये जायेंगे.

 

जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर में लगभग डेढ़ साल पहले सेना का पहला अपाचे स्क्वाड्रन स्थापित किया गया था भारतीय वायु सेना के दो स्क्वाड्रन (एक पठानकोट में और दूसरा जोरहाट में) पहले से ही तैनात है,


 
बता दें कि  भारतीय वायु सेना ने अमेरिकी सरकार और बोइंग के साथ एक डील की थी. इसके तहत 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे गये थे. अमेरिका ने जुलाई 2020 तक सभी 22 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर भारतीय सेना को सौंप दिये थे. जानकारी के अनुसार जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के दौरान भारत आये थे,. 

 

उस समय भारत ने छह अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए एक डील साईन की थी. अमेरिका के साथ भारत की  डील 5 हजार करोड़  से भी ज्यादा की था. एक अपाचे हेलीकॉप्टडर की कीमत लगभग 860 करोड़ है. पहले फेज में 6 अपाचे हेलीकॉप्टरों में से तीन भारत पहुंच गये हैं.  

!!customEmbedTag!!  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें