Ranchi : जिले के रातू थाना क्षेत्र के चित्रकूटता गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह बरामद किया गया है. उसके चेहरे पर धारदार हथियार से मारने के निशान मिले हैं. स्थानीय लोगों ने झाड़ी में व्यक्ति का शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.