Adityapur : 1055 मतदान केंद्र पर 8 लाख 85 हजार 62 मतदाता देंगे वोट

  • सरायकेला-खरसावां जिला में हैं सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ विधानसभा सीट
  • जिले में 4 लाख 40 हजार 501 पुरुष और 4 लाख 44 हजार 552 महिला मतदाता
  • 10657 दिव्यांग मतदाता के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था
Adityapur (Sanjeev Mehta) :  झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा होते ही सरायकेला जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ हैं. तीनों विस क्षेत्र में कुल 1055 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर कुल 8 लाख 85 हजार 62 मतदाता मतदान करेंगे. सरायकेला विस में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 69 हजार 195 है. खरसावां विस में 2 लाख 27 हजार 74 मतदाता हैं. ईचागढ़ विस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 88 हजार 793 है. सरायकेला जिले में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता हैं. इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-sarvajanin-kali-puja-committee-will-perform-bhoomi-pujan-in-the-football-field/">Adityapur

: सार्वजनिन काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान में करेगी भूमिपूजन 
4 लाख 40 हजार 501 पुरुष और 4 लाख 44 हजार 552 महिला मतदाता हैं. इनमें 10657 दिव्यांग मतदाता हैं. इनके लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त ने तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दी है. सरायकेला विस के लिए सरायकेला एसडीएम सदानंद महतो, खरसावां विस के लिये अपर उपायुक्त सरायकेला जयवर्धन कुमार और ईचागढ़ विस के लिए चांडिल एसडीएम विकास कुमार राय को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-shailendra-singh-becomes-president-of-mig-kali-puja-committee/">Adityapur

: एमआईजी काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने शैलेंद्र सिंह
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में 561 विभिन्न प्रकार के कार के साथ 77 मिनी बस और 177 बसों की व्यवस्था रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट रहेंगे, जिसमें मतदाता जिसे वोट करेंगे उसे देख सकेंगे. तीनों विधानसभा के लिए डिस्पैच सेंटर काशी साहू कॉलेज निर्धारित किया गया है, जहां 23 नवंबर को मतगणना भी होगी. इसे भी पढ़ें :  रणबीर">https://lagatar.in/ranbir-kapoors-new-look-created-a-stir-preparations-started-for-dhoom-4/">रणबीर

कपूर के नए लुक ने मचायी हलचल, शुरू की ‘धूम 4’ की तैयारी
[wpse_comments_template]