: उपेक्षा का दंश झेल रहा धार्मिक स्थल कान्हाईश्वर पहाड़
इस वर्ष 3000 अधिक आवेदक हुए शामिल
बता दें कि पिछले साल से इस वर्ष 3000 आवेदक अधिक शामिल हुए हैं. ज्ञात हो कि पहली बार इस वर्ष एनआईएमसीटी 2022 का दायित्व एनआईटी जमशेदपुर को सौंपते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला को एग्जाम कंडक्टर करने के लिए चेयरमैन और प्रो. डीके यादव को सचिव बनाया गया था. इस वर्ष दो नए केंद्र विजयवाड़ा और पुणे में बनाया गया था. इस वर्ष 29 शहरों में 67 केंद्र पर परीक्षा सम्पन्न हुआ. इसमें झारखंड के रांची और जमशेदपुर में 835 आवेदकों ने परीक्षा दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-breaks-out-at-mango-suman-hotel-chaos/">जमशेदपुर:मानगो सुमन होटल में लगी आग, अफरा-तफरी [wpse_comments_template]