- 10 दिनों का लगता है मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं
: सेवा स्तम्भ ने अपने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को दी विदाई सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा अग्रदूत संघ के अध्यक्ष सपन कुमार दास बताते हैं कि इस बार मेला 26 अगस्त से 5 सितंबर तक रहेगा. उन्होंने बताया कि इस बार समुद्र के बीच नाव स्वरूप के पंडाल को कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. श्रद्धालुओं को तकरीबन 60 फीट ऊंचे पंडाल की भव्यता लुभाएगी. पंडाल के अंदर श्री कृष्ण लीलाओं की झांकी मूर्ति स्वरूप विराजित है. पंडाल का निर्माण सिंह इवेंट ने कराया है. इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सपन दास के अलावा अजय कुमार उर्फ भंडारी महतो, नीलपदमा विश्वास, पिंटू कुमार काली, पंचमी, सचिव कौशल लहरी, संजय गोराई, अक्षय कुमार, पुतकर केराई, कोषाध्यक्ष पवन महतो, बाबू चंद प्रजापति, शुभम दास, अमन सिंह, सुनीता लेयांगी, संरक्षक एमसी साहू, सुभाष गोराई, देतारी मुखी, बाबू कुमार, मनोज गोराई,रतन सोनकर, किरण लहरी, चंदन मोइत्रा, शुभम दास, अक्षय कुमार ,अमित कुमार, प्रियांशु तिवारी समेत अन्य सदस्य लगे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-lord-shri-krishnas-cradle-decorated-in-a-grand-manner/">Kiriburu
: भगवान श्री कृष्ण का पालना भव्य तरीके से सजाया गया [wpse_comments_template]