- नयी कमिटी का जल्द किया जाएगा गठन
: भगवान श्री कृष्ण का पालना भव्य तरीके से सजाया गया मधुसुदन दास ने कहा कि सेवा स्तम्भ हमारी खून में रचा बसा है. इस संस्था से जुड़े तमाम कार्य गरीबों, शोषित पीड़ितों के लिये करते रहेंगे. इसी सेवा की वजह से सेल ने हमें नौकरी दी थी. इसमें 32 साल योगदान दिये. आने वाली युवा पीढ़ी स्वयं को शिक्षित कर समाज को बिना भेदभाव के आगे बढ़ायें. हमारा कार्य सामाजिक हो, न कि राजनीतिक. इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड">https://lagatar.in/bollywoods-singham-will-be-seen-in-full-action-on-diwali-fans-are-eager/">बॉलीवुड
के सिंघम दीवाली पर दिखेंगे फुल एक्शन , बेसब्री में हैं फैंस पूर्ण चन्द्र करुवा ने कहा कि आज हमारे पूर्वजों की देन है कि डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा इस शहर में स्थापित हो सकी. पहले सेवा स्तम्भ की बैठक में काफी लोग आते थे. लेकिन आज उसमें कमी देखने को मिल रही है जो चिंता का विषय है. मौके पर जयपाल हेस्सा पुरती, एस होरो, सोनाराम गोप, संजय तिग्गा, सुनील पासवान, अफताब आलम, बिरबल गुड़िया, डीडी नायक, प्रभा सिधु, श्याम सुंदर करुवा, युधिष्ठिर हजाम, श्यामपद महतो, दीपक कुमार राम, प्रधान आलडा, पीसी मल्लिक, रत्ना करुवा, इन्द्रजीत पुरती, अजय कुमार दास आदि दर्जनों मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhoomi-pujan-for-ganesh-puja-pandal-held-in-sundarnagar/">जमशेदपुर
: सुंदरनगर में गणेश पूजा पंडाल के लिए हुआ भूमि पूजन [wpse_comments_template]