एक्शन सीन शूट करते समय चोटिल हुए अक्षय कुमार, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा GET WELL SOON AKKI

Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में काम किया हैं. उनके एक्शन सीन को देख फैंस काफी खुश होते हैं. एक्टर अपनी नई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां` के सेट पर चोटिल हो गए हैं. अक्षय अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें चोट आई. हालांकि बताया जा रहा है कि ये चोट बहुत गंभीर नहीं है और वो जल्द ठीक हो जाएंगे. वहीं अक्षय कुमार को चोट लगने की खबर आने के बाद ट्विटर पर फैंस ने उनके लिए दुआ करना शुरू कर दिया. फैंस का कहना है कि खिलाड़ी कुमार जल्द ही ठीक होकर फिर से एक्शन सीन्स करने लगेंगे. ट्विटर पर #Akshay Kumar और GET WELL SOON AKKI ट्रेंड हो रहा है. यूजर्स और फैंस अक्षय कुमार को एक्शन का बाप बता रहे हैं. उनका कहना है कि बिना बॉडी डबल के एक्शन सीन शूट करने पर चोट तो लगती ही है, लेकिन अक्षय जल्द ही ठीक होकर वापस आएंगे. कई फैंस ने एक्टर की दाद भी दी कि वो 55 साल की उम्र में अपने एक्शन सीन्स खुद से शूट कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: सनी">https://lagatar.in/krk-tweeted-about-sunny-deols-film-gadar-2-told-how-much-the-film-will-collect/">सनी

देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर केआरके ने किया ट्वीट, बताया फिल्म कितना करेगी कलेक्शन
[wpse_comments_template]