Search

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर केआरके ने किया ट्वीट, बताया फिल्म कितना करेगी कलेक्शन

Lagatar Desk: कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर कमेंट करने और हिंदी फिल्मों को लेकर अपना रिव्यू और प्रिडिक्शन शेयर करने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वो चर्चा में हैं, उन्होंने सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन शेयर किया है. ‘गदर 2’ का ना तो अभी कोई टीजर रिलीज हुआ है ना ही कोई ट्रेलर आया है फिर भी केआरके ने फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन पर भविष्यवाणी की है. केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “ प्लीज नोट, शारिक पटेल और ज़ी टीम के मुताबिक फिल्म # गदर2 200 करोड़ रुपये का लाइफटाइम थिएट्रिकल बिजनेस करेगी. और मैं एक ब्लैंक पेपर पर लिख सकता हूं कि ये फिल्म 15 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करेगी. तो अब आप हिंदी फिल्म मेकिंग के बारे में कॉर्पोरेट स्टाफ की नॉलेज की कल्पना कर सकते हैं.” केआरके के इस ट्वीट के बाद लोग उमसप तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.   ‘गदर 2’ की बात करें तो फिल्म में एक बार फिर तारा सिंह के रोल में सनी देओल और सकीना के किरदार में अमीषा पटेल नजर आएंगी. वहीं इनके बेटे के जीते के रूप में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. ‘गदर’ के 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले पार्ट में तारा सिहं अपनी सकीना के लिए पाकिस्तान गया था वहीं दूसरे पार्ट में वह अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएगा. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताय़ा जा रहा है. फिल्म के 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-truck-hits-bike-rider-rsb-worker-injured/">जमशेदपुर

: ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर, आरएसबी कर्मी घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp