अब कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये सभी लोगों की नहीं होगी जांच

New Delhi : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार रोजाना नये-नये कदम उठा रही है. इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसके मुताबिक, अब संक्रमण की चपेट में आये मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों को अपनी कोरोना जांच कराने की जरूरत नहीं है. संक्रमित के संपर्क में आये उन लोगों को ही कोरोना जांच कराने की सलाह दी गयी है, जिनकी उम्र काफी ज्यादा है या फिर उन्हें गंभीर बीमारी है.

अकेले इंटर स्टेट घरेलू यात्रा करने वाले को भी टेस्टिंग कराने की आवश्यकता नहीं

आईसीएमआर ने कहा कि जब तक हाई रिस्क की पहचान किये जाने तक उन लोगों को टेस्टिंग की कोई जरूरत नहीं, जो लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये हैं. इसके साथ-साथ आईसीएमआर ने यह भी सलाह दी है कि अकेले इंटर स्टेट घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को भी टेस्टिंग कराने की आवश्यकता नहीं है. आईसीएमआर ने आगे कहा कि टेस्टिंग या तो आरटी-पीसीआर, TrueNat, CBNAAT, CRISPR, RT-LAMP, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम या फिर रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के माध्यम से किया जा सकता है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियां कड़ी कर दी गयी है.

एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723  नये मामले

भारत में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723  नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आये ओमिक्रोन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है. इसे भी पढ़ें -  प्राइमरी">https://lagatar.in/promotion-of-120-teachers-working-in-primary-schools-and-service-confirmation-of-144/">प्राइमरी

स्कूलों में कार्यरत 120 शिक्षकों को प्रोमोशन और 144 को सर्विस कंफर्मेशन
[wpse_comments_template]