संविदा पर नियुक्त एमपीडब्ल्यू पुरुष कर्मियों के भत्ता का भुगतान
संविदा पर नियुक्त एमपीडब्ल्यू पुरुषकर्मी जो विधिवत प्रक्रिया अपनाकर नियुक्त हुए हैं, उन्हें संविदा भत्ता का भुगतान भी इसी राशि से किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2022-23 की अवधि के लिए राशि का आवंटन किया गया है. वहीं वेतन मद की राशि से 15.11.2000 के पूर्व की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा.इन 9 जिलों के लिए हुआ राशि का आवंटन
राज्य के 9 जिलों में मलेरिया उन्मूलन के लिए राशि का आवंटन किया गया है. इनमें बोकारो, चतरा, देवघर, दुमका, गुमला, कोडरमा, पाकुड़, पलामू व साहेबगंज शामिल हैं. वेतन के मद में 70 लाख, मजदूरी के मद में 19 लाख 73 हजार 700 और संविदा भत्ता के मद में 1 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपये का आवंटन किया गया है. इसे भी पढ़ें – पदमा">https://lagatar.in/two-killed-one-woman-injured-in-two-road-accidents-at-an-interval-of-two-hours-in-padma/">पदमामें दो घंटे के अंतराल पर दो सड़क हादसों में दो की मौत, एक महिला घायल [wpse_comments_template]