शाह पर चाईबासा में टिप्पणी मामलाः राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत बरकरार
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इधर दूसरी घटना दिन के लगभग दो बजे घटी. बरही स्थित बरसोत निवासी राजकुमार भुइयां (पिता : चरका भुइयां) गाड़ी सर्विसिंग करवाने इटखोरी मोड़ के समीप दुकान में आए थे. वह गाड़ी सर्विसिंग में देकर पैदल सड़क पार कर रहे थे, इसी बीच ट्रेलर जेएच02एके1485 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई, इधर जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-for-free-medicine-for-mental-patients-and-construction-of-housing-for-leprosy-victims/">जमशेदपुर: मानसिक रोगियों को निःशुल्क दवा एवं कुष्ठ पीड़ितों के लिए आवास निर्माण की मांग [wpse_comments_template]