अमन साहू गिरोह ने सोशल मीडिया पर कारोबारी, ठेकेदार व बिल्डर को दी चेतावनी

Ranchi: अमन साहू गिरोह ने सोशल मीडिया पर कारोबारी, ठेकेदार और बिल्डर को चेतावनी दी है. अमन साहू गिरोह की ओर से सोशल मीडिया पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज के बाद भी जो कोई व्यापारी हमें इग्नोर करेगा, उसको सोचने लायक भी नहीं छोड़ेंगे हम. मैनेज और सेटलमेंट करो यही बेहतर रहेगा, तेरा और तेरे परिवार वालों और कर्माचारियों के लिए. आज के बाद जब कभी भी कहीं पर घटना हुआ या मेरे द्वारा कराया जाएगा तो उसकी भी जिम्मेवारी, मैं आजाद सिरकर और राहुल सिंह अमन साहू गैंग से इसी तरह प्रेस रिलीज करके लेता रहूंगा. आज के बाद ये नाम याद रखना, जिसको भी कॉल मैसेज होगा वो मुझे इग्नोर करने की गलती मत करना. जो पार्टी हमसे पूर्व से मैनेज थे, और अभी भी हमें भरपूर सहयोग दे रहे हैं उन्हें, आभार अभिनंदन धन्यवाद. इसे भी पढ़ें -तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwis-letter-to-shah-demands-to-give-equal-respect-to-paramilitary-forces-as-the-army/">तेजस्वी

का शाह को पत्र, अर्धसैनिक बलों को सेना के बराबर सम्मान देने की मांग