ने ‘कंस के वंशज’ बयान देकर यादवों का अपमान किया: निखिल आनंद
सीएम हेमंत को दी जानकारी- अंबा प्रसाद
वहीं घटना में एक व्यक्ति की मौत पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि घटना की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गई है. मृतक के परिजन को सरकारी सुविधा मिले इसके लिए मैं प्रयासरत हूं.दो घायल की स्थिति गंभीर- डॉ हिरेन बिरुआ
वही रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन बिरुआ ने कहा कि इलेक्ट्रिक बर्न से हार्ट भी डैमेज होता है. फिलहाल ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर सभी घायलों का उपचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक घायल वेंटिलेटर पर है. इसे भी पढ़ें –नीतीश">https://lagatar.in/prashants-counterattack-on-nitish-said-the-effect-of-age-is-visible-if-you-are-alone-you-are-saying-anything/">नीतीशपर प्रशांत का पलटवार, कहा- ‘उम्र का दिखने लगा असर, अकेले पड़े तो कुछ भी बोल रहे’ [wpse_comments_template]