अमित शाह ने एनडीए में बाजीराव पेशवा प्रथम की प्रतिमा का अनावरण किया

Pune : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खडकवासला में त्रिशक्ति गेट पर बाजीराव पेशवा प्रथम की घुड़सवारी प्रतिमा का अनावरण किया.

 

13.5 फुट ऊंची, 4,000 किलोग्राम वजन की कांस्य बाजीराव पेशवा प्रतिष्ठान द्वारा एनडीए को दान में दी  गयी है. इस अवतर पर अमित शाह ने कहा कि पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है.  

 

 

अमित शाह ने कहा कि उस स्थान पर पेशवा बाजीराव की प्रतिमा स्थापित करना, जहां तीनों सेनाओं के सैनिक अपनी प्राथमिक ट्रेनिंग लेते हैं, हमारे भावी सैनिक यहां से निकलकर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आने वाले वर्षों के लिए हमारी सीमाओं को मजबूत करेंगे. 

 

अमित शाह ने कहा कि  अगर शिवाजी महाराज द्वारा शुरू की गयी और पेशवाओं की ओर से 100 वर्षों तक आगे ले जायी गयी स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी गई होती, तो भारत का मूल ढांचा अस्तित्व में नहीं होता.

 

 पेशवा बाजीराव ने अपने 40 वर्षों के जीवन में अमर इतिहास लिखा, जिसे कोई अन्य व्यक्ति नहीं लिख सकता. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार समेत अन्य शामिल हुए.