Ranchi : झारखंड एटीएस की टीम ने शनिवार को ब्राउन शुगर के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया. ATS ने जिन 6 लोगों की गिरफ्तारी की है, उसमें एक रांची सिविल कोर्ट का वकील भी शामिल है. वकील का नाम हर्ष मिश्रा है. हर्ष मिश्रा रांची के रातु रोड का रहने वाला है. गिरफ्तार अन्य आरोपियों में बिहार के रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के बोदामोड़ निवासी सुनीता देवी, रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू मुक्तिधाम निवासी रंजन कुमार उर्फ चुद्दी, प्रदीप सिंह, अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी अनिमेष कुमार सिंह और संजय कुमार साह का नाम शामिल है. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त के समक्ष पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट में सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
(पढ़ें, संयुक्त">https://lagatar.in/allegations-on-joint-registrar-misusing-the-post-to-make-wife-win-in-co-operative-elections/">संयुक्त
निबंधक पर आरोप, सहकारिता चुनाव में पत्नी को जिताने के लिए कर रहे पद का दुरुपयोग) पांच-साढ़े पांच लाख के ब्राउन शुगर बरामद
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस के डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 89 पुड़िया तथा अलग से लगभग 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, बरामद ब्राउन शुगर की कीमत बाजार में करीब पांच-साढ़े पांच लाख रुपये है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-17 / 21 एवं 22 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें : 6.8">https://lagatar.in/ecuadors-earth-shook-due-to-6-8-magnitude-earthquake-14-killed-many-people-buried-under-debris/">6.8
तीव्रता वाले भूकंप से इक्वाडोर की हिली धरती, 14 की मौत, कई लोग मलबे में दबे [wpse_comments_template]