: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब भी फरार, पुलिस कर रही है तलाश, 78 गिरफ्तार)
Ecuador President Guillermo Lasso says a strong earthquake has killed 12. Buildings were also reported damaged after the quake hit southern Ecuador and northern Peru. pic.twitter.com/MGMFZIKKxt
">https://t.co/MGMFZIKKxt">pic.twitter.com/MGMFZIKKxt
— The Associated Press (@AP) March">https://twitter.com/AP/status/1637205764824612864?ref_src=twsrc%5Etfw">March
18, 2023
इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की
इक्वाडोर में भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गयी है. भूकंप ने आसपास के क्षेत्रों को भी हिलाकर रख दिया है. इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो का कहना है कि एक शक्तिशाली भूकंप ने 14 लोगों की जान ले ली है. दक्षिणी इक्वाडोर और उत्तरी पेरू में आये भूकंप के बाद इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं पेरू के प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने बताया कि इक्वाडोर की सीमा पर टुंबेस क्षेत्र में एक मकान के ढहने के कारण सिर में चोट लगने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. भूकंप के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. इसे भी पढ़ें : बागेश्वर">https://lagatar.in/jewelry-worth-lakhs-stolen-from-the-divine-court-of-bageshwar-dham-women-complain-to-the-police-station/">बागेश्वरधाम के दिव्य दरबार से लाखों के गहनों की चोरी, महिलाओं ने थाने में की शिकायत [wpse_comments_template]