Search

6.8 तीव्रता वाले भूकंप से इक्वाडोर की हिली धरती, 14 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

Ecuador : इक्वाडोर (तटीय गुयास क्षेत्र) में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 रही. भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाक्विल से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) दक्षिण में था. इस शक्तिशाली भूकंप के कारण दक्षिणी इक्वाडोर में 13 और उत्तरी पेरू में एक की मौत हुई है.भूकंप के कारण 126 लोग घायल हुए हैं. घरों और इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कई घरों में दरार भी आ गी है. कई लोगों के मलबे में भी दबने की खबर है. इन्हें बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया है. लेकिन बिजली और संपर्क बाधित होने की वजह से रेस्क्यू करने में भी काफी परेशानी हो रही है. (पढ़ें, पंजाब">https://lagatar.in/punjab-khalistan-supporter-amritpal-still-absconding-police-is-searching-78-arrested/">पंजाब

: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब भी फरार, पुलिस कर रही है तलाश, 78 गिरफ्तार)

इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की

इक्वाडोर में भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गयी है. भूकंप ने आसपास के क्षेत्रों को भी हिलाकर रख दिया है. इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो का कहना है कि एक शक्तिशाली भूकंप ने 14 लोगों की जान ले ली है. दक्षिणी इक्वाडोर और उत्तरी पेरू में आये भूकंप के बाद इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं पेरू के प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने बताया कि इक्वाडोर की सीमा पर टुंबेस क्षेत्र में एक मकान के ढहने के कारण सिर में चोट लगने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. भूकंप के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. इसे भी पढ़ें : बागेश्वर">https://lagatar.in/jewelry-worth-lakhs-stolen-from-the-divine-court-of-bageshwar-dham-women-complain-to-the-police-station/">बागेश्वर

धाम के दिव्य दरबार से लाखों के गहनों की चोरी, महिलाओं ने थाने में की शिकायत
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp