आम्रपाली परियोजना अवैध वसूली : शिकायत के 17 दिन बाद चतरा पुलिस ने किया केस दर्ज

Ranchi :  आम्रपाली परियोजना में अवैध वसूली मामले में चतरा पुलिस ने शिकायत मिलने के 17 दिन बाद केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में ट्रक मालिकों ने बीते 11 जून को टंडवा थाना में शिकायत की थी. शिकायत मिलने के 17 दिन बाद यानी 28 जून को चतरा के टंडवा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 

 

शिकायत दर्ज नहीं होने पर की थी डीजीपी से शिकायत

गौरतलब है कि चतरा जिले के टंडवा स्थित आम्रपाली परियोजना में हर दिन लाखों रुपये की अवैध वसूली को लेकर ट्रक मालिकों ने थाने में शिकायत की थी. लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी.  मामला दर्ज नहीं करने पर ट्रक मालिकों ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि पिछले कई महीनों से आम्रपाली परियोजना में एक फर्जी वाहन मालिक संघ सक्रिय है, जो प्रत्येक ट्रक से 500 से 800 रुपये की अवैध वसूली कर रहा है. यह वसूली प्रतिदिन 2 से 3 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.

 

ट्रक मालिकों ने बताया कि 11 जून को उन्होंने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया था कि वे कोई पैसा नहीं देंगे. इसके बावजूद जबरन गाड़ियों को रोककर वसूली की जा रही है. ट्रक मालिकों ने इस संबंध में टंडवा थाना, पुलिस अनुमंडल टंडवा, पुलिस अधीक्षक चतरा, महाप्रबंधक आम्रपाली और परियोजना पदाधिकारी आम्रपाली को लिखित आवेदन दिया है. हालांकि इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ट्रक मालिकों में भारी निराशा और आक्रोश था.