बैंक ने लोन का अप्रूवल नहीं दिया था
पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर बैंक ने लोन का अप्रूवल नहीं दिया था, जिसकी वजह से शख्स नाराज हो गया था. बता दें कि इस तरह का यह पहला मामला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो रविवार के दिन बैंक बंद था. आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर पूरे बैंक में आग लगा दी. हालांकि, घटना में बैंक का कितना नुकसान हुआ है इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसे भी पढ़ें - प्राइमरी">https://lagatar.in/promotion-of-120-teachers-working-in-primary-schools-and-service-confirmation-of-144/">प्राइमरीस्कूलों में कार्यरत 120 शिक्षकों को प्रोमोशन और 144 को सर्विस कंफर्मेशन [wpse_comments_template]