Anshula Kapoor ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई, शेयर किया पोस्ट

 

Lagatar desk : एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने  अपनेल इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी  दी. अंशुला ने खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए रोहन और अपनी लव स्टोरी भी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात एक एप के जरिए हुई. कपल ने न्यूयॉर्क में सगाई की है.

 

 

फिल्मी स्टाइल में पहनाई मंगनी की अंगूठी


 शेयर किए तस्वीरें में रोहन ठक्कर अंशुला  को फिल्मी स्टाइल ने रिग पहनाते नजर आ रहे है.जिसके बाद अंशुला  अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रही . इसके बाद दोनों एक-दूजे को चूमते दिखे. अंशुला ने तस्वीरों के साथ अपनी और रोहन की लव स्टोरी शेयर की है.
 

कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत


अंशुला ने इंस्टाग्राम पर अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उनकी और रोहन की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. उन्होंने लिखा, 'हमने एक मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे बात शुरू की थी, और उसी दिन सुबह 6 बजे तक बातें करते रहे थे. तभी लग गया था. कि कुछ खास शुरू हुआ है. तीन साल बाद उसी वक्त, उसी तारीख को उसने मुझे न्यूयॉर्क में प्रपोज किया.अंशुला ने अपने इस नोट में आगे लिखा, 'मैं कभी फेयरीटेल में भरोसा नहीं करती थी, लेकिन रोहन ने मुझे उस दिन कुछ ऐसा दिया जो उससे भी बेहतर था. उसने सोच-समझकर, प्यार से प्रपोज किया और मैंने कांपती हंसी और आंसुओं के साथ 'हां' कह दिया.

 

बर्गर से शुरू हुआ रिश्ता, बर्गर के साथ सेलिब्रेशन


दिलचस्प बात ये रही कि अंशुला ने बताया कि उनकी पहली मीटिंग बर्गर के बहाने हुई थी, और सगाई के बाद भी उन्होंने बर्गर खाकर ही अपने नए रिश्ते का जश्न मनाया. उन्होंने लिखा, 'मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से सगाई कर रही हूं, जो मेरा सबसे सुरक्षित ठिकाना है, मेरा अपना, मेरा फेवरेट इंसान

 


कौन है रोहन ठक्कर

रोहन ठक्कर एक राइटर हैं, जो मुंबई में रहते हैं. वो पहले सोशल मीडिया मार्केटिंग और कॉपी राइटिंग में भी काम कर चुके हैं. साल 2016 में आई फिल्म 'The Novelist' का स्क्रीनप्ले भी रोहन ने ही लिखा था.