Lagatar desk : सिंगर एआर रहमान अपने 'द वंडरमेंट टूर' के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस टूर का अगला पड़ाव हैदराबाद है, जहां 8 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में एक भव्य स्टैंड-अलोन स्टेडियम कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा.हाल ही में एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कॉन्सर्ट की जानकारी साझा की. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,मेरे उत्तर अमेरिकी दोस्तों, 'द वंडरमेंट टूर' की प्री-सेल शुरू हो गई है. आप WONDER पासवर्ड का इस्तेमाल कर जल्दी टिकट बुक कर सकते हैं.
टूर की शुरुआत और हैदराबाद की वापसी
‘द वंडरमेंट टूर’ का पहला शो 3 मई 2025 को मुंबई में आयोजित हुआ था, जिसमें 50,000 से अधिक फैंस शामिल हुए थे. यह शो टूर के वैश्विक प्रीमियर का हिस्सा था. अब रहमान अपने इसी टूर के साथ 8 साल बाद फिर से हैदराबाद में प्रस्तुति देने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2017 में हैदराबाद में परफॉर्म किया था.
कहां और किसके सहयोग से हो रहा है आयोजन
हैदराबाद में होने वाला यह भव्य शो रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित होगा. यह आयोजन हैदराबाद टॉकीज द्वारा, ईवीए लाइव और जोरा के सहयोग से किया जा रहा है.
टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी
आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर - डिस्ट्रिक्ट (Zomato द्वारा संचालित)
सामान्य टिकटों की बिक्री -14 जुलाई से डिस्ट्रिक्ट ऐप पर शुरू होगी.
मास्टरकार्ड यूज़र्स के लिए 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है. मास्टरकार्ड से स्पेशल टिकट खरीदे जा सकते हैं.यदि आप इस यादगार संगीत संध्या का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग के लिए डिस्ट्रिक्ट ऐप जरूर डाउनलोड करें.
एआर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट का समय
एआर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट 8 नवंबर को शाम 7 बजे शुरू होगा, जो 3 घंटे तक चलेगा. चूंकि 8 साल बाद, एआर रहमान हैदराबाद में परफॉर्म करने वाले हैं, ऐसे में फैंस की भारी संख्या में उनका परफॉर्मेंस देखने के लिए इवेंट में पहुंच सकते हैं.
एआर रहमान हैदराबाद कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत
एआर रहमान हैदराबाद कॉन्सर्ट की न्यूनतम टिकट की कीमत 1,799 रुपये है. जहां आपको खड़े होकर शो देखना होगा. ऑर्गेनाइजर ने टिकट की कीमत को चार हिस्सों में सकता है.पहला हिस्सा - फैनपिट यह स्टेज के ठीक सामने है. यहां दर्शक खड़े होकर शो देख सकते हैं. यूं कहें तो आप शो का मजा नजदीक से ले सकते हैं. फैनपिट को भी दो भाग में बांटा गया है.
फैनपिट फेज 1 और अर्ली बर्ड. फैनपिट फेज 1 के लिए टिकट की कीमत 4 हजार 999 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसे पाने का अभी भी मौका है. हालांकि, अर्ली बर्ड- टिकट की कीमत 3 हजार 999 रुपये थी, जो सोल्ड आउट हो गई है.
दूसरा हिस्सा - इसका नाम एमआईपी है. फेज 1 के लिए टिकट की कीमत 9,999 रुपये है, जहां आप बैठकर शो देख सकते हैं. टिकट के लिए भुगतान करने का अभी भी मौका है.हालांकि, अर्ली बर्ड- सेक्शन में टिकट की कीमत 7 हजार 999 टका थी. जो खत्म हो गई है.
तीसरा भाग- प्लेटिनम- यहां भी बैठकर देखने का मौका है. फेज 1- टिकट की कीमत 2,999 रुपये है. अर्ली बर्ड सेक्शन में टिकट की कीमत 1,999 रुपये थी, जो खत्म हो गई है.
चौथा भाग- गोल्ड- यह स्टेज से काफी दूर है. आपको खड़े होकर शो देखना होगा. टिकट की कीमत सिर्फ 1,799 रुपये है.