Saraikela: जिले की राजनगर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी का गिरफ्तार किया है. राजनगर की पुलिस ने ये सफलता मात्र चार घंटे में हासिल की है. आपको बता दें कि घटना को अंजाम देकर फरार हुए 3 आरोपियों को महज 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. सरायकेला के एसपी मो. अर्शी ने बताया कि मंगलवार तड़के लगभग 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि राजनगर थाना अंतर्गत दिशोम जाहेर जंगल में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
इसे भी पढ़ें- कांड्रा">https://lagatar.in/arrested-for-demanding-extortion-of-5-lakhs-from-transporter-in-kandra-reached-jail/84891/">कांड्रा
में ट्रांसपोर्टर से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, पहुंचा जेल
त्वरित कार्रवाई में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने मामले में फौरन सक्रियता दिखाते हुए छापेमारी अभियान चलाकर दुष्कर्म के आरोपी चमरू गागराई, धनमान खालको और राजू तिर्की को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार भी कर ली है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को सरायकेला जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी:">https://lagatar.in/good-news-lockdown-ends-in-bihar-night-curfew-continues/84410/">खुशखबरी:
बिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन, शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू जारी
[wpse_comments_template]