एस्बेस्टस लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हुई तो खुली पोल, अवैध शराब की मिली बोतलें

Dhanbad : धनबाद">https://dhanbad.nic.in/hi/">धनबाद

के धनसार क्षेत्र की नयी दिल्ली में बीती रात को एक घर में अनियंत्रित पिकअप वैन घुस गयी. इससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया. पिकअप वैन पर एस्बेस्टस लदा हुआ था. पुलिस ने जब छानबीन की तो एस्बेस्टस के नीचे शराब की बोतलें पायी गयी.

इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-3/52300/">आज

का राशिफल : धनु राशि वाले गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें, दुर्घटना होने की संभावना है

वाहन मालिक से पुलिस ने की पूछताछ

पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वैन के मालिक का पता किया. पुलिस वाहन मालिक को गांधीनगर से पकड़कर थाने ले गयी. वाहन मालिक से बताया कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी है. वह इस प्रकार का अवैध काम नहीं करता है. यह गाड़ी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध काम कर रही है.

वैन में बिहार-झारखंड की कई नंबर प्लेट मिली

पुलिस ने बताया कि वैन से बिहार और झारखंड की अलग-अलग नंबर प्लेट भी मिली हैं. इसके आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही है. पिकअप वैन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है.

वाहन चालक से कर रही पूछताछ

सूत्रों का कहना है कि इस धंधे में कई बड़े लोगों के शामिल होने की आशंका है. इसकी गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है.