Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वहीं विभिन्न दलों के नेताओं ने शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, भाजपा और कांग्रेस शामिल हैं