Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी से मालबांधी तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर मुख्य सड़क जर्जर हो गई है. इससे आवागमन करने वाले ग्रामीण परेशान हैं. वहीं इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. इसी सड़क से होकर कई गांव के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रत्येक दिन आना-जाना करते हैं. कई बार ये विद्यार्थी साइकिल से गिरकर घायल हो जाते हैं. इसे भी पढ़ें : टॉप">https://lagatar.in/19-out-of-top-30-big-ipos-failed-to-deliver-returns-higher-than-the-index-report/">टॉप
30 में से 19 बड़े IPO इंडेक्स से अधिक रिटर्न देने में असफल : रिपोर्ट सबसे अधिक दिक्कतों का सामना गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा के लिए आते-जाते वक्त करना पड़ता है. उधर लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यह सड़क बदहाल स्थिति में है, लेकिन मरम्मत का कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है. इसके लिए ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग को अवगत करा चुके हैं. वहीं मरम्मत की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं होने से ग्रामीण काफी नाराज हैं. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-sarvajanin-kali-puja-committee-will-perform-bhoomi-pujan-in-the-football-field/">Adityapur
: सार्वजनिन काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान में करेगी भूमिपूजन [wpse_comments_template]