बहरागोड़ा : मुख्यमंत्री से मिले क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सदस्य, बहरागोड़ा को अनुमंडल बनाने की मांग

Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के गामारिया गांव निवासी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सदस्य सह झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से मिले. आदित्य प्रधान ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बहरागोड़ा प्रखंड को अनुमंडल बनाने तथा बहरागोड़ा में एक महिला महाविद्यालय खुलवाने की मांग की है. आदित्य प्रधान ने बताया कि तीन राज्यों की त्रिवेणी पर होने और जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर होने के कारण बहरागोड़ा प्रखंड को अनुमंडल बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता वर्षों से इस प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग कर रही है. मुख्यमंत्री ने उन्हें इस दिशा में आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया.

इसे भी पढ़ेंबोकारो">https://lagatar.in/bokaro-demand-to-improve-the-condition-of-bgh-after-meeting-the-deputy-chairman-of-rajya-sabha/">बोकारो

: राज्यसभा के उपसभापति से मिलकर बीजीएच की स्थिति में सुधार की मांग

[wpse_comments_template]