Bokaro : बोकारो निवासी और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने दिल्ली में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को ज्ञापन सौंपकर बोकारो जेनरल होस्पिटल की स्थिति में व्यापक सुधार की मांग की. उन्होंने राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और राकेश सिन्हा को भी ज्ञापन सौंपा. तीनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकातों में अमित ने सांसदों को बीजीएच की दयनीय स्थिति से अवगत कराया. कहा कि 910 बेड वाले इस हॉस्पिटल की स्थिति में काफी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रतिष्ठित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थान के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत इसे संचालित किया जाता है, तो इसकी स्थिति में सुधार संभव है.
Subscribe
Login
0 Comments