Bokaro : जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी कीर्ति श्री ने 25 मार्च को नगर के सिटी पार्क और कुमारमंगलम स्टेडियम में आयोजित कस्तूरबा अंतरविद्यालय संगम 2023 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने बारी-बारी से सभी प्रतियोगिताओं से संबंधित पदाधिकारियों से ब्योरा लिया. डीडीसी ने कहा कि सभी आठ कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों से 50-50 छात्राएं समागम शामिल होंगी.
डीडीसी ने कहा कि जिले में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है, इसलिए किसी भी स्तर पर कहीं कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. डीडीसी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को प्रतियोगिताओं से संबंधित सामग्री की खरीदारी, इंस्टॉलेशन और मार्किंग का कार्य हर हाल में शुक्रवार शाम तक पूरा करने को कहा. संगम 2023 के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और नमामि गंगे से संबंधित प्रतियोगिता व श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, उमंग फाउंडेशन के संजय झा, परियोजना पदाधिकारी मणिकांत, सभी विद्यालयों की वार्डन, जिला एथलीट्स एसोसिएशन के अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स व अन्य मौजूद रहे.
कस्तूरबा अंतरविद्यालय संगम में इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 का आयोजन बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सिटी पार्क एवं कुमार मंगलम स्टेडियम में होगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सिटी पार्क से किया जाएगा. इसमें फुटबॉल, खो- खो, रनिंग (100 मीटर), रनिंग (400 मीटर) रिले, हाई जंप, शॉट पुट, लांग जंप, डिस्कस थ्रो, सेक रेस 50/30 मीटर, योगा, ऑन द स्पॉट फोटो कांटेस्ट, कबड्डी, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, प्रदर्शनी, निबंध, टग आफ वार क्विज, कराटे, तीरंदाजी, डिबेट, स्लो साइकिल रेसिंग, मॉक पार्लियामेंट, बोटिंग आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बेरमो : जीएम एमके राव ने पलाश कैंटीन का किया उद्घाटन
[wpse_comments_template]